गुलजार और राखी (Rakhi)की लव स्टोरी से शायद ही कोई वाकिफ न हो। दोनों ने ही मनोरंजन की दुनिया में बेशुमार नाम और शोहरत हासिल की है।ऐसे में इनका एक दूसरे से मिलना तो तय था।गुलजार और राखी की छोटी सी मुलाकात कब प्यार में तब्दील हो गई दोनों को पता ही नहीं चला
इन्होंने शादी भी रचाई लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिन तक ठहर न सका ।गुलजार ने हमसफर के रूप में राखी को चुना जोकि उनसे 13 साल उम्र में छोटी थी। वहीं इनकी पहले मुलाकात का जिक्र करे तो वो राखी से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म जीवन मृत्यु के सेट से हुई थी।
1970 के दशक में ये एक दूसरे को इस कदर पसंद करने लगे थे कि इन्होंने 1973 में शादी के साथ फेरे ले लिए ।हालांकि इनका साथ लंबे समय तक नहीं रहा सुनने में ऐसा भी आता है कि उनकी शादी टूटने की वजह एक शर्त थी जोकि गुलजार में राखी के सामने रखी थी।
राखी और गुलजार की शादी 15 में 1973 को हुई थी वही 13 दिसंबर को इन्होंने अपने घर मेघना गुलजार बेटी का स्वागत किया ।इसमें हैरानी वाली बात ये है कि बेटी के जन्म के महज 1 साल के अंदर दिसंबर 1974 में दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे।ऐसा माना जाता है कि शादी से पहले गुलजार ने राखी के सामने शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद फिल्में नहीं करेंगी।
राखी ने इसे लेकर बाकायदा मंजूरी दी थी लेकिन उनका सोचा था कि बाद में शायद गुलजार फिल्में करने के लिए राजी हो जाए लेकिन ऐसा हो ना पाया। एक बार राखी को यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी ऑफर हुई तो उन्होंने गुलजार से फिल्म करने की पेशकश की हालांकि गुलजार ने मना कर दिया बाद में कुछ ऐसी स्थिति बनी की गुलजार और राखी को एक दूसरे से अलग होना पड़ा। हालांकि राखी और गुलजार ने आधिकारिक तौर पर अब तक तलाक नहीं लिया है।