Kangna Ranaut news:कंगना रनौत की मोस्ट अवेटिंग फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी खबर मिली है तो चलिए जानते है फिल्म डायरेक्टर विकास बहल का इसे लेकर क्या कहना है।
कंगना रनौत के शानदार अभिनय से शायद ही कोई अछूता होगा।इनकी किस्मत फिल्म क्वीन 2 से चमकी थी।ये 2014 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी।इसे तमाम भाषाओं में रिलीज किया गया था।फिल्म में कंगना रनौत के काम को काफी सराहा गया था। इसके लिए उनको नेशनल अवार्ड भी मिला था। फिल्म को विकास बहल के जरिए निर्देशित किया गया था।वहीं अब इसे लेकर एक और बड़ी खबरें सामने आई है कि बेहद जल्द इसका सीक्वल बनने वाला है।फिल्म को लेकर लेकर लंबे समय से लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है।हालांकि अब विकास बहल ने भी इस फिल्म को लेकर हरी झंडी दिखा दी है।इस बात को उन्होंने पिंक विला के एक इंटरव्यू के दौरान कबूली है।
वहीं बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का जिक्र करे तो इस मोस्ट अवेटिंग फिल्मी प्रोजेक्ट के अलावा एक और बड़े फ्रेंचाइजी में काम करते नजर आएंगी। जिसकी माने तो ‘तनु वेड्स मनु 3’ फिल्म बनाने के लिए मेकर्स उतावले है। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने को है।
कंगना रनौत लंबे समय से इंडस्ट्री में कब्जा जमाए हुए हैं। ये लास्ट टाइम फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थी इसके अलावा इनको फिल्म ‘थलाईवी’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी बतौर मुख्य भूमिका में देखा गया हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई।फैंस कयास लगा रहे कि ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ उनके फिल्मी करियर को नई दिशा देने में कारगर साबित हो सकती है।हालांकि ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा।मेकर्स और कंगना इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रही।
https://www.instagram.com/p/DBWgnVcyWCr/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==